About Us

Vaibhav Welfare Society (Regd.)

समाज सेवी SHRI BHUVNESH SINGHAL ने निरंतर वर्ष 2008 से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से कार्य किया है जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सामग्री वितरण शिविर, बाढ़ राहत शिविर, एड्स जागरूकता अभियान, नदी बचाओ आयोजन, वृक्ष लगाओ व वृक्ष बचाओ आयोजन, साहित्य सम्मेलन, हिंदी सम्मेलन, बुजुर्ग व प्रतिभा सम्मान समारोह, महिला दिवस-पृथ्वी दिवस-वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजन आदि प्रमुख रूप से आयोजित किए हैं।

इसके साथ ही भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी को समर्पित ‘अटल सम्मान समारोह’ का आयोजन प्रत्येक वर्ष संसद भवन में किया जाता है जो आज देश का एक अत्यंत प्रतिष्ठित व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह है।

हिंदी भाषा व हिंदी भाषी प्रतिभाशाली कवियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से साहित्यिक आयोजन ‘‘अनहद...काव्य-धारा’’ का मासिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ कवियों की उपस्थिति में युवा प्रतिभाशाली कवियों को काव्य पाठ का अवसर देना और उनमें राष्ट्रवाद की भावना का विस्तार करना प्रमुख है। ‘अनहद काव्य-धारा’ मंच द्वारा देश के प्रतिभावान व छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए निरंतर प्रत्येक माह मंच प्रदान कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है तथा अब तक हजारों कवियों को मंच प्रदान किए हैं जो लालकिला जैसे देश के सबसे बड़े काव्य मंच तक पहुंच कर अपनी राष्ट्र स्तरीय पहचान बना चुके हैं। साथ ही स्कूल-कॉलेजों व अन्य स्थानों में काव्य आयोजन व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर अब तक हजारों प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना SHRI BHUVNESH SINGHAL का विशेष लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त अलग 3 महामहिम राष्ट्रपतियों से 10 बार शिष्ट-मण्डल ने श्री भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में मुलाकात की है और महामहिम महोदय की विशेष सराहना प्राप्त की है। साथ ही श्री भुनेश सिंघल के अनुरोध पर 11.11.2015 को मुलाकात के समय गौ-रक्षा हेतु किये गए अनुरोध पर हरियाणा सरकार का आठ महीने से अटका गौ-रक्षा कानून पास कर महामहिम राष्ट्रपति ने गौ रक्षा के इस अनुरोध को सम्मान दिया है।

इसके अलावा देश के अनेक राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्य मंत्रियों, सांसदों व वरिष्ठ साहित्यकारों आदि से भेंट कर जनहित से जुडे मुद्दों को उनके समक्ष रखने का कार्य निरतंर किया है। SHRI BHUVNESH SINGHAL का उद्देश्य राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों तक गरीब व असहाय लोगों की समस्याओं को पहुंचाकर लोगों की हरसंभव सहायता करना है।

वर्ष 2008 से निरंतर देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों, सभी प्रमुख टी.वी. चैनल्स, रेडियो एफ.एम, आदि पर अनेकां बार संस्थागत खबरें प्रमुखता से सैकड़ों बार प्रकाशित-प्रसारित होती रहती है जो संस्था के सार्थक कार्यों को एक पहचान देती हैं और संस्था के पदाधिकारियों को समाज के हित में और अधिक कर्मठता व समर्पण भाव से कार्य करने का हौंसला प्रदान करती हैं।

प्रेरणाश्रोत        :         भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी

चेयरमैन           :        रोशन कंसल (भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी)

vice chairman ;         shri neeraj gupta

डिप्टी चेयरमैन  :        shri naveen tayal

अध्यक्ष              :      भुवनेश सिंघल (वरिष्ठ कवि व साहित्यकार)